तैराक पनसारे को राहत, डोप प्रतिबंध हुआ एक साल

तैराक पनसारे को राहत, डोप प्रतिबंध हुआ एक साल

नई दिल्ली : राष्ट्रीय डोपिंग रोधी के अपील पैनल ने महिला तैराक ज्योत्सना पनसारे का प्रतिबंध दो से घटाकर एक साल कर दिया है। वर्ष 2010 राष्ट्रमंडल खेलों से पहले 11 भारतीय एथलीटों को प्रतिबंधित पदार्थ मिथाइल हेक्साअमाइन का पाजीटिव पाया गया था और इस मामले से संबंधित यह पहला फैसला है।

नाडा के डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एनएडीएपी) ने पिछले साल नवंबर में 11 एथलीटों पर दो साल का प्रतिबंध लगाया था। विभिन्न प्रतियोगिताओं के दौरान लिये गये उनके मूत्र के नमूने में मिथाइल हेक्साअमाइन पॉजीटिव पाया गया था। इन सभी ने डोपिंग रोधी पैनल के समक्ष व्यक्तिगत रूप से अपील की थी और एनएडीएपी द्वारा 19 वर्षीय पनसारे से संबंधित यह पहला फैसला है।

नाडा के महानिदेशक मुकुल चटर्जी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘डोपिंग रोधी अपील पैनल ने 23 सितंबर 2013 को तैराक ज्योत्सना पनसारे के मामले में अपना आदेश दिया है, जो 2010 में नाडा द्वारा कराये गये डोपिंग परीक्षण में पाजीटिव पायी गयी थीं। पैनल ने ज्योत्सना पनसारे पर डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल (एडीडीपी) के आदेश पर एक साल का प्रतिबंध लगाया है जो पांच नवंबर 2012 की तारीख से शुरू होगा।’

विज्ञप्ति के अनुसार, ‘इससे पहले एडीडीपी ने ज्योत्सना पनसारे पर पांच नवंबर 2012 की तारीख से दो साल का प्रतिबंध लगाया था। उनके मामले पर विचार करने के बाद दो साल के प्रतिबंध को घटा कर एक साल कर दिया गया।’ एनएडीएपी ने पनसारे का यह तर्क स्वीकार किया कि उन्होंने फेस पैक और अन्य सौंदर्य प्रसाधनों का इस्तेमाल किया था जिसमें जेरेनियम तेल मौजूद था जिससे उनका परीक्षण पाजीटिव आया था।

उनके प्रतिबंध को घटाकर एक साल करने का मतलब है कि पनसारे नवंबर के बाद से प्रतियोगिताओं में भाग ले सकेंगी। अपील पैनल ने उनका एक साल का प्रतिबंध ही घटाया नहीं गया बल्कि डोपिंग रोधी अनुशासन पैनल के पदक वापस लेने के फैसले को भी रद्द कर दिया जिसके अनुसार कहा गया था कि 2010 में नमूने एकत्रित करने और 2012 में फैसले तक की तारीख के दौरान उनके द्वारा जीते ये पदक छीन लिये जायेंगे।

दस अन्य एथलीटों ने अपील दायर की थी, उसमें पहलवान मौसम खत्री, राजीव तोमर, गुरशरण प्रीत कौर, जोगिंदर सिंह, राहुल मान और सुमित सेहरातवत, तैराक अमर मुरलीधरन और रिचा मिश्रा तथा गोला फेंक एथलीट सौरभ विज और चक्का फेंक एथलीट आकाश अंतिम शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, September 26, 2013, 17:42

comments powered by Disqus