Last Updated: Wednesday, October 3, 2012, 21:35

लाहौर : पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर प्रस्तावित पाकिस्तान प्रीमियर लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट के आयोजन में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की मदद करेंगे और उन्होंने देश का दौरा करने के लिये पीसीबी का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। मीडिया रिपोर्ट में आज यह जानकारी दी गयी। पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने श्रीलंका में गावस्कर और पूर्व पाकिस्तानी वसीम अकरम से मुलाकात करके उनसे प्रस्तावित ट्वेंटी-20 लीग में मदद करने के लिये कहा था।
एसोसिएट प्रेस आफ पाकिस्तान (एपीपी) की रिपोर्ट के अनुसार, जका अशरफ ने गावस्कर के साथ पीपीएल के आयोजन को लेकर लंबी बातचीत की। गावस्कर ने इस प्रतियोगिता को बड़ी सफलता दिलाने में सहयोग का आश्वासन दिया है। रिपोर्ट के अनुसार गावस्कर ने कहा, यह पाकिस्तान में क्रिकेट के विकास के लिये अच्छा कदम है तथा पीपीएल का आयोजन पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी की दिशा में महत्वपूर्ण कदम होगा।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अशरफ ने गावस्कर को पाकिस्तान आने का न्यौता दिया और इस दिग्गज भारतीय क्रिकेटर ने उसे स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही उन्होंने पीसीबी प्रमुख को पीपीएल की मदद के लिये पूर्व टेस्ट क्रिकेटरों को पाकिस्तान लाने का आश्वासन भी दिया है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, October 3, 2012, 21:35