..तो उछाल भरी होगी वानखेड़े की पिच - Zee News हिंदी

..तो उछाल भरी होगी वानखेड़े की पिच

ज़ी न्यूज ब्यूरो

 

मुंबई : भारत-वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज के पिछले दो मैचों में दिल्ली और कोलकाता टेस्ट मैच में भारत और वेस्टइंडीज की टीमों ने धीमे विकेट देखे। यहां गेंद नीचे रह रही थी लेकिन वानखेड़े स्टेडियम के क्यूरेटर सुधीर नायक ने दावा किया है कि यहां का विकेट ऐसा नहीं होगा और इसमें पूरे मैच के दौरान अच्छी उछाल भी होगी।

 

गौरतलब है कि पिछले दो टेस्ट मैचों में स्पिन गेंदबाजों को पिच से अधिक फायदा मिला था। दोनों टेस्ट मैच में भारत की ने जीत का लक्ष्य चौथे दिन ही हासिल कर लिया था। अब देखना है कि मुंबई का मैदान तेज गेंदबाजों को कितना फायदा पहुंचाता है। यह सचिन का घरेलू मैदान भी है और लोग उनके 100 वें शतक का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। अगर पिच वाकई तेज रहा तो और शतक की उम्मीद की जा सकती है।

First Published: Monday, November 21, 2011, 00:17

comments powered by Disqus