Last Updated: Monday, October 22, 2012, 14:13

केपटाउन : कोलकाता नाइट राइडर्स के अनुभवी हरफनमौला जाक कैलिस ने कहा है कि बारिश के कारण पर्थ स्कोर्चर्स के खिलाफ मैच रद्द नहीं हुआ होता तो उनकी टीम चैम्पियंस लीग टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में होती।
केकेआर ने टाइटंस को कल आखिरी मैच में 99 रन से हराया । कैलिस ने कहा कि यह दुखद है कि केकेआर के लिये टूर्नामेंट का आगाज सही नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि यह दुख की बात है कि हम इस अंदाज में टूर्नामेंट की शुरूआत नहीं कर सके हमने डरबन में पर्थ के खिलाफ अच्छा खेलना शुरू किया था लेकिन बारिश के कारण मैच रद्द हो गया और हम सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गए। यह निराशाजनक है। कैलिस ने कहा कि यह मैच हमारे लिए परफेक्ट था। हमने अच्छी बल्लेबाजी की और गेंदबाजी भी बेहतरीन रही। उन्होंने कहा कि जीत के साथ विदा लेकर अच्छा लग रहा है।
अलग अलग देशों के ये खिलाड़ी अब अपनी अपनी टीमों के लिये खेलेंगे । उम्मीद है कि आईपीएल के दौरान फार्म में लौटेंगे। यह पूछने पर कि केकेआर पहले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन क्यो नहीं कर सकी, कैलिस ने कहा कि हम धीमी शुरूआत करते हैं।
टी-20 क्रिकेट में किस्मत का साथ मिलना भी जरूरी है जो हमें नहीं मिल सका। कैलिस ने कहा कि पिछले दो मैचों में हालांकि हमने बहुत अच्छी क्रिकेट खेली। उन्होंने कहा कि नाकआउट चरण में नहीं पहुंचने के बावजूद केकेआर इस साल चैम्पियंस लीग से काफी पाजीटिव चीजें लेकर लौटेगी। (एजेंसी)
First Published: Monday, October 22, 2012, 14:05