...तो समस्या खड़ी कर सकते थे धोनी - Zee News हिंदी

...तो समस्या खड़ी कर सकते थे धोनी



चेन्नई : इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के उद्घाटन मुकाबले में शानदार जीत दर्ज करने वाली मुम्बई इंडियंस टीम के कप्तान हरभजन सिंह ने कहा है कि यदि चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी विकेट पर कुछ और देर तक रूक जाते तो उनके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते थे। मुंबई ने बुधवार रात खेले गए आईपीएल के पहले मुकाबले में पिछले दो बार की चैम्पियन सुपर किंग्स को 19 गेंद शेष रहते आठ विकेट से हरा दिया।

 

एक वेबसाइट ने हरभजन के हवाले से लिखा है कि टॉस जीतना अच्छा रहा। विकेट के बारे में अनुमान लगाना काफी मुश्किल था। क्रिकेट के इस संस्करण में क्षेत्ररक्षण बहुत अहम होता है। यदि धोनी कुछ और देर तक विकेट पर रूक जाते तो 30-40 रन अधिक बना लेते जो हमारे लिए इस विकेट पर मुश्किल होती।

 

उल्लेखनीय है कि इस मुकाबले में धौनी चार रन के निजी योग पर रनआउट हुए थे। मुम्बई की ओर से दक्षिण अफ्रीका के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज रिचर्ड लेवी ने 35 गेंदों पर 50 रनों की मैच जीताऊ पारी खेली। बकौल हरभजन लेवी की पारी जबरदस्‍त थी। मुंबई अगला मुकाबला पुणे वॉरियर्स से शुक्रवार को खेलेगी।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, April 5, 2012, 13:19

comments powered by Disqus