Last Updated: Monday, March 4, 2013, 11:43

नई दिल्ली : पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ ने हैदराबाद में चल रहे दूसरे टेस्ट मैच की टीम से नाथन लियोन को बाहर रखने के आस्ट्रेलिया के फैसले को रणनीतिक चूक करार दिया। आस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन की लियोन को हटाकर उनके स्थान पर जेवियर डोहर्टी और ग्लेन मैक्सवेल को टीम में रखने के लिए कड़ी आलोचना हो रही है।
द्रविड़ का मानना है कि इस फैसले के कारण आस्ट्रेलिया को हैदराबाद में चल रहा दूसरा टेस्ट मैच गंवाना पड़ सकता है। द्रविड़ ने कहा कि माइकल क्लार्क को जिस सबसे बड़ी रणनीतिक चूक के लिये जिम्मेदारी लेनी होगी वह नाथन लियोन को बाहर रखने का फैसला है। उन्होंने कहा कि वे अपनी टीम का चयन बहुत चतुराई से करते हैं। लियोन चेन्नई में भारतीय टीम पर हावी नहीं हो पाया लेकिन उसने वहां विशेषकर दूसरी पारी में अच्छी गेंदबाजी की थी। ऐसा लग रहा था कि वह आत्मविश्वास हासिल कर रहा है।
द्रविड़ ने कहा कि भारत आकर इस तरह के विकेटों पर भारतीय बल्लेबाजों के लिए गेंदबाजी करना आसान नहीं होता है। नाथन लियोन ने उस टेस्ट मैच में जो भी आत्मविश्वास हासिल किया था, वह अब डगमगा गया होगा। द्रविड़ का मानना है कि यदि भारतीय स्पिनर अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन करते हैं तो फिर वर्तमान टेस्ट मैच जल्दी समाप्त हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलिया टेस्ट मैचों में समझौतावादी रवैया अपनाकर खेल रहा है क्योंकि उसके पास कोई अच्छा स्पिनर नहीं है जो पूरे दिन भारत पर दबाव बनाकर रख पाए। मैच चौथे दिन ही समाप्त हो सकता है। द्रविड़ ने कहा कि जब भारतीय स्पिनर गेंदबाजी करते हैं तो यह पूरी तरह से अलग तरह का विकेट दिखता है। आस्ट्रेलिया के लिये बहुत मुश्किल होगी। चेन्नई तो कुछ मुकाबला नजर आ रहा था लेकिन यहां पहले दो दिन तो भारत ने आस्ट्रेलिया को हर विभाग में मात दी। उन्होंने कहा कि आस्ट्रेलियाई स्पिनर भारतीय बल्लेबाजों पर किसी भी समय दबाव नहीं डाल पाए जबकि भारतीय स्पिनरों ने आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर हर समय दबाव बनाये रखा था। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 4, 2013, 11:43