त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव नहीं

त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव नहीं

त्रिकोणीय सीरीज के लिए टीम इंडिया में बदलाव नहींनई दिल्ली : राष्ट्रीय चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज में 28 जून से शुरू हो रही त्रिकोणीय क्रिकेट श्रृंखला के लिए चैम्पियन्स ट्राफी में हिस्सा ले रही भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

त्रिकोणीय श्रृंखला की तीसरी टीम श्रीलंका होगी और मैच एंटीगा, जमैका और त्रिनिदाद में खेले जाएंगे।

चैम्पियन्स ट्राफी में भारतीय टीम के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर चैम्पियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है।

टीम इस प्रकार है- महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और आर विनय कुमार। (एजेंसी)

First Published: Monday, June 17, 2013, 17:33

comments powered by Disqus