थकान के कारण हुई हार: इटली के कोच

थकान के कारण हुई हार: इटली के कोच


कीव : यूरो कप के फाइनल में स्पेन से मिली करारी शिकस्त के बाद इटली के कोच ने माना कि उनकी टीम शारीरिक चुस्ती-फुर्ती में स्पेन का सामना नहीं कर सकी। पूरे मैच के दौरान इटली की टीम संघर्ष करती नजर आई और अपने तीसरे स्थानापन्न खिलाड़ी के भी चोटिल हो जाने के बाद उसे मैच का आखिरी आधा घंटा 10 खिलाड़ियों से साथ खेलना पड़ा।

यूएफा डॉट कोम के साथ इटली के कोच प्रांडेली ने कहा कि हम पिछले एक सप्ताह के दौरान काफी थक चुके थे जबकि स्पेन के खिलाड़ी काफी तरोताजा नजर आ रहे थे। उनका कहना था कि हमें शुरूआत में अहसास हो गया था कि शारीरिक तौर पर हम उनके पिछड़े हुए हैं और हमें उन्हें रोकना होगा। हालांकि उन्होंने अपनी टीम के फाइनल में पहुंचने को भी उपलब्धि करार दिया और इसे अपनी टीम के लिए अच्छा टूर्नामेंट बताते हुए उसे बधाई दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, July 2, 2012, 13:07

comments powered by Disqus