Last Updated: Monday, October 3, 2011, 09:13
बैंकॉक. ब्रिटेन के टेनिस खिलाड़ी एंडी मरे ने थाईलैंड ओपन का पुरुष एकल खिताब अपने नाम कर लिया है. इस चौथी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी ने दमदार खेल दिखाते हुए अमेरिका के डोनल्ड यंग को हराकर एटीपी थाईलैंड ओपन जीत लिया.
टूर्नामेंट के शीर्ष वरीयता प्राप्त मरे ने रविवार को खेले गए पुरुषों की एकल स्पर्धा के खिताबी मुकाबले में यंग को 6-2, 6-0 से हरा दिया. मरे को इस मुकाबले को जीतने के लिए 48 मिनट कोर्ट पर पसीना बहाना पड़ा.
मौजूदा सत्र में मरे का यह तीसरा खिताब है जबकि उनके करियर की यह 19वीं वर्ल्ड टूर एकल खिताबी जीत है. उल्लेखनीय है कि मरे पहली बार वर्ष 2005 में इस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंचने में कामयाब हुए थे जहां उन्हें रोजर फेडरर के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. मरे उस समय 18 वर्ष के थे.
(एजेंसी)
First Published: Monday, October 3, 2011, 14:58