Last Updated: Saturday, June 9, 2012, 15:41

नई दिल्ली : ओलंपिक से पहले अपनी तैयारियों को पुख्ता करते हुए सायना नेहवाल ने थाईलैंड ओपन बैडमिंटन ग्रां प्री के फाइनल में प्रवेश कर लिया। उसने बैंकाक में चल रहे टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में स्थानीय खिलाड़ी पोर्नतिप बी को हराया ।
साइना ने पोर्नतिप के खिलाफ 24-22, 21-11 से जीत दर्ज की। शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना का पोर्नतिप के खिलाफ रिकार्ड 4 -0 हो गया है ।
खिताबी मुकाबले में सायना का सामना अब थाईलैंड की ही दूसरी वरीयता प्राप्त रेचानोक इंथानोन से होगा। उसने चीन की लिन वांग को 21-13, 21-19 से मात दी।
साइना को पहले गेम में कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा । थाई प्रतिद्वंद्वी ने पहले गेम में उससे बेहतर खेल दिखाया। साइना ने हालांकि आसानी से हार नहीं मानी और अंक बनाती रही जो निर्णायक साबित हुए।
दूसरे गेम में पोर्नतिप थकी हुई और दबाव में नजर आई । इसका फायदा उठाकर साइना ने जीत दर्ज कर ली ।
इस साल साइना ने स्विटजरलैंड के बासेल में स्विस ओपन ग्रां प्री गोल्ड खिताब बरकरार रखा था। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 9, 2012, 15:41