थाईलैंड ओपन : सायना सहित 4 क्वार्टर फाइनल में

थाईलैंड ओपन : सायना सहित 4 क्वार्टर फाइनल में

थाईलैंड ओपन : सायना सहित 4 क्वार्टर फाइनल मेंबैंकॉक : बैंकॉक के सीयू स्पोर्ट्स कॉम्लेक्स में जारी थाईलैंड बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना विजय अभियान जारी रखा है। महिला वर्ग में सायना नेहवाल और पुरुष वर्ग में तीन खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे हैं लेकिन पुरुष तथा महिला युगल में भारत को निराशा हाथ लगी है।

गुरुवार को खेले गए महिलाओं की एकल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की शीर्ष वरीयता प्राप्त सायना ने चीन की ली हान को 43 मिनट तक चले मुकाबले में 21-17, 21-13 से पराजित किया।

इन दोनों के बीच यह पहली भिड़ंत थी। अगले दौर में सायना की भिड़ंत थाईलैंड की सैपसीरी टी. से होगी। सैपसीरी ने जापान की काओरी इम्बाबीपू को 20-22, 21-19, 21-15 से पराजित किया।

महिला एकल में ही भारत की युवा खिलाड़ी पी.वी. सिंधु को चीन की लिन वांग के खिलाफ 12-21, 23-25 से हार मिली। यह मैच 35 मिनट चला।

पुरुष एकल में समीर वर्मा ने मलेशिया के तक झी सू को 21-18, 21-18 से हराया। यह मैच 34 मिनट चला। समीर के भाई सौरव वर्मा ने भी जोरदार खेल दिखाते हुए इंडोनेशिया के सातवें वरीय खिलाड़ी अलामसयाक यूनुस को 18-21, 21-13, 22-20 से पराजित किया।

टूर्नामेंट के 12वें वरीय खिलाड़ी सौरव ने यह मैच एक घंटे आठ मिनट में जीता। प्रणीत ने मलेशिया के चूंग हान वोंग को 13-21, 21-18, 22-20 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।

महिला युगल के पहले दौर में सिया हुआन और जिन्हुआ तांग की शीर्ष वरीयात प्राप्त चीनी जोड़ी ने भारत की अपर्णा बालन और सिकी रेड्डी को 24 मिनट तक चले मुकाबले में 21-10, 21-13 से पराजित किया।

एक अन्य महिला युगल वर्ग के पहले दौर के मुकाबले में एमेलिया एलिसिया एंसेली और फी चो सूंग की मलेशियाई जोड़ी ने प्राद्न्या गडरे और प्राजक्ता सावंत को 21-19, 21-12 से शिकस्त दी। यह मुकाबला 27 मिनट तक चला।

पुरुष युगल वर्ग के पहले दौर में, अरुण कोना और तरुण विष्णु तथा संजीत एस. और जगदीश यादव की जोड़ी को भी पराजय का सामना करना पड़ा।

रिकी कारांडा सुवार्दी और मुहम्मद उलीन्नुहा की छठी वरीयता प्राप्त इंडोनेशियाई जोड़ी ने कोना और विष्णु को 31 मिनट तक चले मुकाबले में 24-22, 21-13 से शिकस्त दी।

काल्विन जिया होंग ओंग और वी ग्लीन तान की मलेशियाई जोड़ी ने संजीत और जगदीश को आसानी से 21-12, 21-6 से पराजित कर दिया। यह मुकाबला महज 15 मिनट तक ही चल सका। (एजेंसी)

First Published: Thursday, June 7, 2012, 23:39

comments powered by Disqus