Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 07:08
एडिलेड : इसे ‘थ्रोट बॉल’ या ‘परफ्यूम बॉल’ यानी शरीर को निशाना बनाकर की गई गेंद कहा जा रहा है तथा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज वर्तमान टेस्ट श्रृंखला में नियमित रूप से इसका उपयोग भारतीय पुछल्ले बल्लेबाजों को दहशत में डालने के लिए कर रहे हैं।
पीटर सिडल एंड कंपनी जिस तरह से जहीर खान, उमेश यादव और इशांत शर्मा को ‘थ्रोट बॉल’ से निशाना बना रहे हैं, उसे देखते हुए इन तीनों को ‘दुर्घटना बीमा’ करवाने का पूरा अधिकार है। यह ऐसी गेंद है जिसमें बल्ले या स्टंप के बजाय बल्लेबाज के शरीर को निशाना बनाया जाता है।
भारतीय शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के सामने संयमित और अनुशासित गेंदबाजी करने वाले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज निचले क्रम के बल्लेबाजों पर अपना पूरा गुस्सा उतार रहे हैं। भारत जैसे ही छठा विकेट गंवाता है आस्ट्रेलिया का प्रत्येक तेज गेंदबाज गेंद अपने हाथ में लेना चाहता है, चाहे वह पुरानी हो या नई। इसलिए बेन हिल्फेनहास को पिछले सप्ताह पर्थ में विनय कुमार, जहीर खान और इशांत शर्मा को पवेलियन भेजने के लिए केवल पांच गेंद की जरूरत पड़ी।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 14:05