Last Updated: Sunday, November 11, 2012, 10:25

ब्रिस्बेन : दक्षिण अफ्रीका ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट पर अपनी गिरफ्त मजबूत करते हुए तीसरे दिन लंच तक तीन विकेट पर 357 रन बनाए। सुबह के सत्र में आउट होने वाले एकमात्र बल्लेबाज शतकवीर हाशिम अमला रहे।
शनिवार का खेल बारिश की भेंट चढ़ने के बाद मेजबान टीम को दूसरी नयी गेंद से जल्द विकेटों की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दक्षिण अफ्रीका ने अपने पिछले स्कोर में 102 रन जोड़कर अपनी स्थिति मजबूत की। लंच के समय जाक कैलिस 137 जबकि एबी डिविलियर्स 32 रन बनाकर खेल रहे थे। आस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने काफी परेशान किया जिससे घरेलू टीम ऐसे मैदान पर मुश्किल स्थिति में घिर गई हैं जहां पिछले 24 साल में उसे कोई नहीं हरा पाया है।
इससे पहले अमला ने स्लिप के उपर से चौक्का जड़कर पिछली चार पारियों में तीसरा और कुल 17वां शतक पूरा किया। आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज अमला को पीटर सिडल की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया। टीवी रीप्ले में हालांकि लगा कि गेंद विकेट से उपर से जा रही थी। उन्होंने हालांकि असद राउफ के फैसले को तीसरे अंपायर को रैफर नहीं किया। अमला ने 244 गेंद की अपनी पारी में सात चौके और एक छक्का जड़ा। अमला ने कैलिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 165 रन जोड़े।
कैलिस ने भी अमला के आउट होने के कुछ मिनटों बाद अपने कैरियर का 44वां शतक पूरा किया। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका पांचवां शतक है। इसके साथ ही यह आलराउंडर सर्वाधिक शतक जड़ने वालों की सूची में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। उनसे अधिक शतक केवल भारत के सचिन तेंदुलकर ने जड़े हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 11, 2012, 10:25