Last Updated: Sunday, August 19, 2012, 12:41

लंदन : अल्वीरो पीटरसन और ग्रीम स्मिथ ने दूसरी पारी में दक्षिण अफ्रीका का स्कोर बिना विकेट खोए 33 रन तक पहुंचाकर लार्ड्स पर तीसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन चाय तक इंग्लैंड को शुरुआती सफलता से महरुम रखा।
चाय के विश्राम के समय पीटरसन 20 जबकि दक्षिण अफ्रीका के कप्तान स्मिथ 13 रन बनाकर खेल रहे थे। मेहमान टीम को अब दूसरी पारी में 27 रन की बढ़त हासिल है। श्रृंखला में 1-0 से आगे चल रहा दक्षिण अफ्रीका अगर लार्ड्स टेस्ट को ड्रा भी करा लेता है तो इंग्लैंड को पछाड़कर दुनिया की नंबर एक टेस्ट टीम बन जाएगा।
इससे पहले इंग्लैंड के जोनाथन बेयरस्टा (95) सिर्फ पांच रन से अपने कैरियर का पहला टेस्ट शतक जड़ने से चूक गए। लेकिन इसके बावजूद उनकी दमदार पारी की बदौलत इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर दक्षिण अफ्रीका पर छह रन की बढ़त बनाने में सफल रहा।
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 309 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड ने 315 रन का स्कोर खड़ा किया। निचले क्रम में ग्रीम स्वान ने नाबाद 37 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मोर्ने मोर्कल और डेल स्टेन ने चार चार विकेट चटकाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 19, 2012, 12:41