Last Updated: Tuesday, June 26, 2012, 21:21
कुआलालंपुर : दक्षिण अफ्रीका अक्तूबर में चैम्पियन्स लीग ट्वेंटी20 क्रिकेट के चौथे टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा जिसमें पाकिस्तान की सियालकोट स्टालियन्स नयी टीम होगी। आज इसकी पुष्टि की गई।
चैम्पियन्स लीग टी20 की तकनीकी समिति के सदस्य सुंदर रमन ने भारत ने टूर्नामेंट को स्थानांतरित करने की पुष्टि करते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा, दक्षिण अफ्रीका इस साल चैम्पियन्स लीग टी20 की मेजबानी करेगा। बाकी विस्तृत जानकारी जल्द ही दी जाएगी। टूर्नामेंट को भारत से स्थानांतरित करने का फैसला पिछले महीने चेन्नई में चैम्पियन्स लीग टी20 की संचालन परिषद की बैठक में लिया गया था।
यह भी फैसला किया गया कि आठ टीमों के टूर्नामेंट में मुंबई इंडियन्स को चौथी भारतीय टीम के रूप में जगह दी जाएगी। टूर्नामेंट को दक्षिण स्थानांतरिक करने के कई कारण है जिसमें प्रतियोगिता के दुर्गा पूजा त्योहार और मानसून का जोर पर होना भी शामिल है।
दक्षिण अफ्रीका इसके साथ ही दूसरी बार टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे पहले उसने 2010 में भी टूर्नामेंट की मेजबानी की थी। केपटाउन, जोहानिसबर्ग, सेंचूरियन और डरबन में यह प्रतियोगिता होगी। इससे पहले संचालन परिषद ने टूर्नामेंट में नयी टीम के रूप में पाकिस्तान की सियालकोट स्टैलियन्स के हिस्सा लेने को भी स्वीकृति दी।
सियालकोट की टीम को हालांकि मुख्य ड्रा में जगह बनाने के लिए क्वालीफायर में हिस्सा लेना होगा। मुख्य ड्रा में भारत की चार, आस्ट्रेलिया की दो और दक्षिण अफ्रीका की एक टीम होगी।
नये आईपीएल चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स, उप विजेता चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स का इस साल चैम्पियन्स लीग टी20 के मुख्य ड्रा में खेलना लेना तय है। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, June 26, 2012, 21:21