दक्षिण अफ्रीका की जोरदार जीत में चमके स्टेन

दक्षिण अफ्रीका की जोरदार जीत में चमके स्टेन

दक्षिण अफ्रीका की जोरदार जीत में चमके स्टेनवांडर्स : पाकिस्तान को दक्षिण अफ्रीका के हाथों मिली करारी हार में अफ्रीकी गेंदबाज डेल स्टेन की निर्णायक भूमिका रही। उन्होंने अपने जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 60 रन देकर 11 विकेट चटकाए। पहली पारी में छह रन पर छह विकेट चटकाकर स्टेन ने पाकिस्तान की पारी को मात्र 49 रनों पर ही समेट दिया। दूसरी पारी में भी स्टेन ने पाकिस्तान के पांच विकेट झटके।

अपने जीवन का सवश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टेन टेस्ट क्रिकेट में सबसे किफायती 11 विकेट लेने वाले पांचवें सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बन गए हैं। जबकि इस सूची में सबसे ऊपर एच आयरनमोंगर का नाम है। सर रिचर्ड हेड्ली द्वारा 1976 में लिए गए 11 विकेट के बाद टेस्ट क्रिकेट में किसी गेंदबाज द्वारा यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
इसी मैच में दक्षिण अफ्रीका की ओर से अब्राहम डीविलियर्स ने विकेट के पीछे 10 कैच लपकते हुए जैक रसेल के विश्व कीर्तिमान की बराबरी कर ली। अब्राहम डीविलियर्स टेस्ट इतिहास में 10 कैच लपकने के साथ-साथ शतक बनाने का दोहरा कारनामा करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए हैं।
दूसरी पारी में पाकिस्तान के कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने असद शफीक के साथ 127 रनों की साझेदारी करके पाकिस्तान को संभालने की पूरी कोशिश की लेकिन नई गेंद से अपने दूसरे स्पेल की शुरूआत करते हुए स्टेन ने दूसरे ही ओवर में असद शफीक को विकेट के पीछे दूसरे स्लिप में खड़े जैक कैलिस के हाथों कैच आउट करवा दिया। इसके बाद पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज स्टेन की गेंदबाजी के आगे कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 268 के कुल योग पर ढेर हो गई औ पाकिस्तान ने यह मैच दक्षिण अफ्रीका के हाथों 211 रन से गंवा दी। (एजेंसी)

First Published: Monday, February 4, 2013, 18:54

comments powered by Disqus