दक्षिण अफ्रीका की पारी 225 रन पर सिमटी

दक्षिण अफ्रीका की पारी 225 रन पर सिमटी

पर्थ : आस्ट्रेलिया के दूसरे दर्जे के तेज आक्रमण के सामने दक्षिण अफ्रीकी टीम तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन 225 रन पर सिमट गई। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने हालांकि आस्ट्रेलिया को भी अच्छी शुरूआत नहीं करने दी।

टेस्ट क्रिकेट की बादशाहत तय करने वाले इस मैच में टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका पहली पारी में 225 रन ही बना सका। उसके गेंदबाजों ने हालांकि पहले दिन का खेल समाप्त होने तक आस्ट्रेलिया के दो विकेट चटका दिये। सलामी बल्लेबाज एड कोवान को डेल स्टेन की पहली ही गेंद पर स्लिप में जाक कैलिस ने लपका। शेन वाटसन (10) को वेर्नोन फिलांडर ने पगबाधा आउट किया। अंपायर असउ रउफ द्वारा अपील खारिज किये जाने के बाद डीआरएस का इस्तेमाल किया गया था।

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर आस्ट्रेलिया ने 33 रन पर दो विकेट गंवा दिये थे। डेविड वार्नर 12 और नाथन लियोन सात रन बनाकर खेल रहे थे। दक्षिण अफ्रीका की पारी में सातवें नंबर के बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस ने 142 गेंद पर नाबाद 78 रन बनाए। एक समय पर दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 75 रन था। दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट 14 रन के भीतर गंवा दिये।

आस्ट्रेलिया ने इस मैच के लिये पीटर सिडल, बेन हिलफेनहास और जेम्स पेटिनसन को अंतिम एकादश में नहीं चुना। बायें हाथ के तेज गेंदबाज मिशेल जानसन को 12 महीने में पहली बार टीम में शामिल किया गया। वहीं जान हेस्टिंग्स ने इस मैच के जरिये टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया। आस्ट्रेलिया को पहली सफलता वाटसन ने दिलाई जिसने ग्रीम स्मिथ को कप्तान माइकल क्लार्क के हाथों पहली स्लिप में लपकवाया।

लंच से ठीक पहले स्टार्क ने दक्षिण अफ्रीकी टीम को दो झटके दिये। उसने अल्विरो पीटरसन (30) और कैलिस (दो) को पवेलियन भेजा। लंच के बाद हाशिम अमला (11), एबी डिविलियर्स (04) और डीन एल्गर (00) भी सस्ते में आउट हो गए। (एजेंसी)

First Published: Friday, November 30, 2012, 18:34

comments powered by Disqus