Last Updated: Friday, July 26, 2013, 23:13
पल्लेकेल : डेविड मिलर की 72 गेंदों पर 85 रन की उत्कृष्ट पारी तथा लोनवाबो सोतसोबे की अगुवाई में गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में आज यहां श्रीलंका को 56 रन से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में अपनी उम्मीदें जीवंत रखी।
दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42वें ओवर तक सात विकेट पर 154 रन बनाये थे। इसके बाद मिलर ने चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से जानदार पारी खेली जिससे दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट पर 223 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रहा। इसके बाद गेंदबाजों ने श्रीलंका को शुरू से ही झटके देने शुरू किये और तिसारा परेरा के तूफानी तेवरों के बावजूद उसकी पूरी टीम को 43.2 ओवर में 167 रन पर
ढेर कर दिया। सोतसोबे ने 22 रन देकर चार और फरहान बेहारडीन ने 19 रन देकर तीन विकेट लिये। श्रीलंका अब भी श्रृंखला में 2-1 से आगे है। परेरा ने 49 गेंदों पर पांच छक्कों और इतने की चौकों की मदद से 65 रन बनाये। उन्होंने अपने पांचों छक्के रोबिन पीटरसन के एक ओवर में लगाये। पीटरसन ने इस ओवर में 35 रन बने और इस तरह से वह एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का दूसरा महंगा ओवर बन गया। संयोग से टेस्ट मैचों में सबसे महंगा ओवर करने का रिकार्ड पीटरसन के नाम पर ही है।
आठवें ओवर के शुरू में ही श्रीलंका का स्कोर तीन विकेट पर 16 रन हो गया था जिससे वह आखिर तक नहीं उबर पाया। बीच में माहेला जयवर्धने (29) और दिनेश चंदीमल (24) ने विकेट गिरने का क्रम रोका लेकिन यह साझेदारी टूटने के बाद लगातार विकेट गिरने से टीम संभल नहीं पायी। (एजेंसी)
First Published: Friday, July 26, 2013, 23:13