Last Updated: Thursday, September 6, 2012, 15:09
नाटिंघम : दक्षिण अफ्रीका ने पांचवें और आखिरी एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार रात यहां इंग्लैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इंग्लैंड को 182 रन पर समेटने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने एक समय तीन विकेट 14 रन पर गंवा दिये थे। बाद में 15.3 ओवर शेष रहते तीन विकेट खोकर ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
हाशिम अमला 97 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि कप्तान एबी डिविलियर्स ने नाबाद 75 रन बनाए। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन ने 41 रन देकर 2 विकेट लिये। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के लिए राबिन पीटरसन ने 37 रन देकर तीन विकेट लिये। मेजबान टीम 4.4 ओवर शेष रहते आउट हो गई। इंग्लैंड के लिए कप्तान एलेस्टेयर कुक ने 51 रन बनाए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, September 6, 2012, 15:09