Last Updated: Saturday, March 3, 2012, 07:08
ऑकलैंड: दक्षिण अफ्रीकी टीम ने इडेन पार्क मैदान पर शनिवार को खेले गए तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया। इस तरह मेहमान टीम ने तीन मैचो की इस श्रृंखला पर 3-0 से कब्जा कर लिया।
न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 43.2 ओवरों में पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया। मेहमान टीम की ओर से हाशिम अमला ने सबसे अधिक 76 रन बनाए जबकि एल्बी मोर्कल ने 41 रन जोड़े।
वायने पार्नेल के बल्ले से 27 और ज्यां पॉल ड्यूमिनी के बल्ले से 25 रन निकले। जीत के सूत्रधार बने अमला ने 89 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके लगाए। कप्तान अब्राहम डिविलियर्स नौ और जोहान बोथा पांच रन बनाकर नाबाद लौटे।
इससे पहले, टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मार्चाट लांग (46/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम को 47 ओवरों में 206 रनों पर सीमित कर दिया था।
कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने सबसे अधिक 47 रन बनाए जबकि जेम्स फ्रेंकलिन और कोलिन ग्रैंधैम ने 36-36 रनों का योगदान दिया। केन विलियमसन ने 22 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रेयान पीटरसन ने दो सफलता पाई।
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम ने इडेन पार्क मैदान पर शनिवार को जारी तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के सामने 207 रनों का लक्ष्य रखा है। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने मार्चाट लांग (46/4) की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत मेजबान टीम को 47 ओवरों में 206 रनों पर सीमित कर दिया।
कप्तान ब्रेंडन मैक्लम ने सबसे अधिक 47 रन बनाए जबकि जेम्स फ्रेंकलिन और कोलिन ग्रैंधैम ने 36-36 रनों का योगदान दिया। केन विलियमसन ने 22 रन जोड़े। दक्षिण अफ्रीका की ओर से रेयान पीटरसन ने दो सफलता पाई। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 3, 2012, 15:18