Last Updated: Sunday, February 17, 2013, 12:29

केपटाउन : रोबिन पीटरसन के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ पारी से पाकिस्तान की बढ़त को 12 रन तक सीमित करने के बाद दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 100 रन तक पाकिस्तान के तीन विकेट चटकाए। पाकिस्तान की कुल बढ़त 112 रन की हो गई है जबकि उसके सात विकेट शेष हैं। दिन का खेल खत्म होने पर अजहर ली (नाबाद 45) और कप्तान मिसबाह उल हक (नाबाद 36) क्रीज पर डटे हुए थे। दोनों चौथे विकेट के लिए अब तक 28 .1 ओवर में 55 रन की साझेदारी कर चुके हैं।
इससे पहले पीटरसन (84) की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया जिससे मेहमान टीम ने पांच विकेट पर 139 रन से उबरते हुए 326 रन बनाए। पाकिस्तान ने पहली पारी में 338 रन बनाए थे और इस तरह उसे सिर्फ 12 रन की बढ़त मिली।
दूसरी पारी में पाकिस्तान की शुरूआत खराब रही जब डेल स्टेन और वर्नन फिलेंडर ने अपने पहले ओवरों में ही विकेट चटकाए। स्टेन ने पारी की दूसरी गेंद पर ही मोहम्मद हफीज को पगबाधा किया जो अंदर आती गेंद को पूरी तरह चूक गए। फिलेंडर ने अगले ओवर में नासिर जमशेद को पगबाधा आउट करके पाकिस्तान का स्कोर दो विकेट पर सात रन कर दिया।
पहली पारी के शतकवीर यूनिस खान (14) को स्टेन ने बोल्ड करके पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। अली और मिसबाह ने हालांकि इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा। स्टेन ने अब तक 24 रन देकर दो विकेट चटकाए हैं। फिलेंडर ने 26 रन देकर एक विकेट हासिल किया।
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के कल के नाबाद बल्लेबाजों एबी डिविलियर्स और डीन एलगर ने सुबह छठे विकेट की साझेदारी को 55 रन तक पहुंचाया। सईद अजमल ने एलगर को स्लिप में कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पहले छह विकेट चटकाए लेकिन इसके बाद उन्हें और सफलता नहीं मिली। उन्होंने 96 रन देकर छह विकेट हासिल किए। पीटरसन ने इसके बाद सकारात्मक बल्लेबाजी की। पिछली सात अंतरराष्ट्रीय पारियों में पांच बार शून्य पर आउट हुए बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने 73 गेंद में अपना दूसरा टेस्ट अर्धशतक पूरा किया।
डिविलियर्स 61 रन बनाने के बाद दूसरी नयी गेंद से मोहम्मद इरफान का शिकार बने। उन्होंने पीटरसन के साथ सातवें विकेट के लिए 46 रन जोड़े। पीटरसन और फिलेंडर (22) ने इसके बाद आठवें विकेट के लिए पारी की सर्वश्रेष्ठ 67 रन की साझेदारी की। अंतिम दो विकेटों ने 49 रन जोड़े। पीटरसन आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे। उन्होंने 106 गेंद की अपनी पारी में 15 चौके मारे। अपना पहला टेस्ट खेल रहे इरफान ने 86 रन देकर तीन विकेट चटकाए। (एजेंसी)
First Published: Sunday, February 17, 2013, 12:29