दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका में रोचक मुकाबले की संभावना

दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका में रोचक मुकाबले की संभावना

दक्षिण अफ्रीका-श्रीलंका में रोचक मुकाबले की संभावनाकोलंबो : दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका हाल में एकदिवसीय क्रिकेट में मिले झटकों से उबरकर शनिवार से यहां पांच मैचों की श्रृंखला में एक दूसरे पर अपनी बादशाहत साबित करने की कोशिश करेंगे। ये दोनों टीमें आईसीसी चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में हार गयी थी जबकि इन्हें आठ देशों के टूर्नामेंट में खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा था। दक्षिण अफ्रीकी टीम खुद पर लगे ‘चोकर्स’ के धब्बे को मिटाने में नाकाम रही और निर्वतमान कोच गैरी कर्स्टन ने भी चैंपियन्स ट्राफी के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों पराजय के बाद स्वीकार किया था कि वास्तव में टीम दबाव में बिखर जाती है। दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम दो सप्ताह के अंदर दो बार महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली भारतीय टीम से हारी। पहले उसे चैंपियन्स ट्राफी में भारत से हार झेलनी पड़ी और फिर वेस्टइंडीज में त्रिकोणीय श्रृंखला के फाइनल में भी वह बदला चुकता करने में नाकाम रही।

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो मैचों में 23 वर्षीय दिनेश चंदीमल टीम की अगुवाई करेंगे क्योंकि नियमित कप्तान एंजेलो मैथ्यूज पर त्रिकोणीय श्रृंखला में धीमी ओवर गति के कारण दो मैच का प्रतिबंध लगा है। श्रीलंका को अपने मुख्य तेज गेंदबाज नुवान कुलशेखरा की कमी खलेगी जो वेस्टइंडीज में चोटिल हो गये थे। वह पहले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। बल्लेबाज जेहान मुबारक की चार साल बाद टीम में वापसी हुई है।

एकदिवसीय श्रृंखला के बाद तीन ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला खेली जाएगी। दक्षिण अफ्रीका के नये कोच रसेल डोमिंगो का यह पहला टूर्नामेंट होगा। इससे पहले वह कर्स्टन के साथ सहायक कोच थे। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान एबी डिविलियर्स ने कहा, ‘रसेल यह सुनिश्चित करेंगे कि प्रत्येक अपनी भूमिका को अच्छी तरह से समझे। लगातार अच्छा प्रदर्शन करना महत्वपूर्ण है। हमें अपने बेसिक्स पर ध्यान देना होगा। टीम के रूप में लय हासिल करना जरूरी है। ’ दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को अभ्यास मैच में स्थानीय टीम को 73 रन से हराकर दौरे की सकारात्मक शुरूआत की। उस मैच में जे पी डुमिनी ने 92 रन बनाये जबकि क्रिस मौरिस और रोबिन पीटरसन ने तीन तीन विकेट लिये। (एजेंसी)



First Published: Friday, July 19, 2013, 15:45

comments powered by Disqus