Last Updated: Monday, March 5, 2012, 09:44
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम एकमात्र टी-20 मैच के लिए इस महीने दक्षिण अफ्रीका जाएगी। यह मैच 30 मार्च को वांडर्स में खेला जाएगा। ऐसा माना जा रहा है कि इस मैच को जीतने वाली टीम को मंडेला कप से नवाजा जाएगा।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के प्रशासनिक अधिकारी रत्नाकर शेट्टी ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि 11 खिलाड़ियों का दल ही दक्षिण अफ्रीका जाएगा। शेट्टी के मुताबिक यह मैच क्रिकेट साउथ अफ्रीका और बीसीसीआई के बीच हुए करार का नतीजा है।
दक्षिण अफ्रीका और भारत की भिड़ंत, एशिया कप के एक सप्ताह बाद और दक्षिण अफ्रीका के न्यूजीलैंड दौरे से तीन दिन बाद आयोजित हो रहा है। यह मैच खेलने के बाद भारतीय टीम स्वदेश लौटेगी, जहां उसके खिलाड़ी अपनी-अपनी टीमों के लिए आईपीएल में खेलेंगे। (एजेंसी)
First Published: Monday, March 5, 2012, 15:18