दक्षिण अफ्रीकी ए टीम के कप्तान बने डु प्लेसिस

दक्षिण अफ्रीकी ए टीम के कप्तान बने डु प्लेसिस

मुंबई : आईपीएल के मौजूदा सत्र में चेन्नई सुपर किंग्स की खोज फाफ डु प्लेसिस को दक्षिण अफ्रीका की ए टीम का कप्तान बनाया गया है। वह श्रीलंका ए के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला और जिम्बाब्वे में त्रिकोणीय एक दिवसीय श्रृंखला में कप्तान होंगे।

दक्षिण अफ्रीकी घरेलू क्रिकेट में नाशुआ टाइटंस के लिये खेलने वाले डु प्लेसिस को दोनों प्रारूपों में ए टीम का कप्तान बनाया गया है।

उन्होंने आईपीएल में 13 मैचों में 130 के स्ट्राइक रेट से 398 रन बनाये। दक्षिण अफ्रीकी चयनकर्ताओं द्वारा चुने गए 24 संभावित खिलाड़ियों में मुंबई इंडियंस के रिचर्ड लेवी, किंग्स इलेवन पंजाब के डेविड मिलर, पुणे वारियर्स के वेन परनेल और कोलकाता नाइट राइडर्स के मर्चेंट डि लांगे शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 23, 2012, 14:21

comments powered by Disqus