Last Updated: Sunday, September 23, 2012, 15:09
जोहांसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट सलामी बल्लेबाज अल्वारो पीटरसन का हाथ टूट गया है। इसके कारण पीटरसन को तीन सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा। पीटरसन को शुक्रवार को सनफ्लायल सीरीज मैच के दौरान चोट लगी। पीटरसन को चैम्पियंस लीग ट्वेंटी-20 प्रतियोगिता में दक्षिण अफ्रीका लायंस टीम के लिए खेलना है।
लायंस का पहला मैच 14 अक्टूबर को जोहांसबर्ग में मुम्बई इंडियंस के साथ है। ऐसे में पीटरसन के इस मैच के लिए समय रहते फिट होने की उम्मीद जताई जा रही है।
पीटरसन ने इस साल अगस्त के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेला है। वह अंतिम बार इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला में खेले थे और उनका अगला दौरा नवम्बर में आस्ट्रेलिया का होगा। (एजेंसी)
First Published: Sunday, September 23, 2012, 15:09