Last Updated: Friday, March 22, 2013, 12:38

नई दिल्ली: लंबे समय से कमर की तकलीफ से जूझ रहे माइकल के भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जा रही है लेकिन आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि इस दर्द को वह अपना कैरियर खत्म करने नहीं देंगे ।
क्लार्क कमर के दर्द के कारण भारत के खिलाफ चौथा और आखिरी टेस्ट नहीं खेल पा रहे हैं । उनहोंने कहा कि मैं इसका असर कैरियर पर पड़ने नहीं दूंगा । टेस्ट कैरियर पर तो बिल्कुल नहीं ।
उन्होंने कहा कि अभी मैं 31 साल का हूं । मेरा पहला स्कैन 17 साल में हुआ था जब मेरी डिस्क खिसक गई थी । उसके बाद भी मैं इतने लंबे समय से खेल रहा हूं और आगे भी खेलता रहूंगा । क्लार्क को चौथे टेस्ट के लिये अ5यास के दौरान चोट लगी थी लेकिन उन्होंने कहा कि वह इस दर्द को झेलना सीख गए हैं ।
उन्होंने सिडनी मार्निंग हेराल्ड से कहा कि मैने अपने पूरे कैरियर में कई बार इस दर्द को सहा है । मैं आगे भी इससे निपट लूंगा । (एजेंसी)
First Published: Friday, March 22, 2013, 12:38