Last Updated: Sunday, January 20, 2013, 09:28

रांची : रांची के राजकुमार भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने यहां कहा कि उनके गृह नगर में दर्शकों में भारत-इंग्लैंड एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए गजब का उत्साह था और टीम को उनके जबर्दस्त समर्थन से लाभ मिला।
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच में सात विकेट की जीत के बाद धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टीम को रांची के दर्शकों का जबर्दस्त समर्थन मिला।
उन्होंने कहा, ‘‘इंग्लैंड के खिलाफ श्रृंखला में भारतीय टीम को सभी मैदानों में जबर्दस्त समर्थन मिल रहा है। लेकिन यहां बात कुछ अलग थी।’’ धोनी ने कहा कि रांची में लोगों में आज के मैच के लिए गजब का उत्साह था और यहां लोगों में क्रिकेट के प्रति इस तरह का प्रेम देखकर उन्हें अच्छा लगा।
धोनी ने इसी कारण से लोगों को निराश न करते हुए आज के मैच में बल्लेबाजी क्रम बदलते हुए सुरेश रैना से पहले बल्लेबाजी की जिससे मैच के विजयी रन उनके बल्ले से निकलें।
मैच के 29वें ओवर की पहली गेंद पर धोनी ने ही टीम के लिए विजयी चौका जड़कर भारत को सात विकट से शानदार जीत दिलायी। (एजेंसी)
First Published: Sunday, January 20, 2013, 09:28