दलीप ट्रॉफी : उत्तर क्षेत्र को 73 रनों की बढ़त

दलीप ट्रॉफी : उत्तर क्षेत्र को 73 रनों की बढ़त

हैदराबाद : उत्तर क्षेत्र ने राजीव गांधी स्टेडियम में जारी दलीप ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में दूसरी पारी के आधार पर मध्य क्षेत्र पर 73 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। उत्तर ने अपनी दूसरी पारी में चौथे दिन भोजनकाल तक एक विकेट पर 91 रन बना लिए हैं। इसमें राहुल दीवान के 50 और कप्तान शिखर धवन 37 रन शामिल हैं। उत्तर ने युवराज सिंह के दोहरे शतक की बदौलत पहली पारी में 451 रन बनाए थे जबकि मध्य ने भुवनेश्वर कुमार के शानदार शतक और रुद्र प्रताप सिंह के साथ उनकी शतकीय साझेदारी की बदौलत पहली पारी के आधार पर 18 रनों की बढ़त हासिल की थी। भुवनेश्वर ने 128 रन बनाए जबकि रुद्र 39 रनों पर नाबाद लौटे।

घरेलू क्रिकेट में खुद को एक सफल हरफनमौला खिलाड़ी के रूप में साबित कर चुके भुवनेश्वर ने अपनी 253 गेंदों की पारी में 13 चौके और तीन छक्के लगाए। रुद्र ने 65 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का जड़ा। दोनों ने अंतिम विकेट के लिए 127 रन जोड़े। मध्य क्षेत्र ने तीसरे दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक नौ विकेट के नुकसान पर 442 रन बना लिए थे। भुवनेश्वर का विकेट ऋषि धवन को मिला। अमित मिश्रा ने सबसे अधिक चार विकेट लिए जबकि धवन को तीन और परविंदर अवाना को दो सफलता मिली। उत्तर क्षेत्र ने दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की और दीवान तथा धवन ने पहले विकेट के लिए 75 रन जोड़े। धवन 49 गेदों पर चार चौके लगाने के बाद मुरली कार्तिक की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिए गए। दीवान ने 79 गेंदों का सामना करते हुए सात चौके और एक छक्का लगाया है। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 13:47

comments powered by Disqus