दलीप ट्रॉफी: पूर्व क्षेत्र की दूसरी पारी 215 रनों पर सिमटी

दलीप ट्रॉफी: पूर्व क्षेत्र की दूसरी पारी 215 रनों पर सिमटी

विशाखापत्तनम : राजशेखकर रेड्डी स्टेडियम में जारी दलीप ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले के चौथे दिन भोजनकाल तक पूर्व क्षेत्र की दूसरी पारी 215 रनों पर सिमट गई। इस तरह दूसरी पारी के आधार पर पूर्व क्षेत्र को 238 रनों की बढ़त मिली है। पूर्व ने अपनी पहली पारी में 267 रन बनाए थे जबकि दक्षिण की पहली पारी 244 रनों पर सिमट गई थी। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक पूर्व ने छह विकेट पर 126 रन बनाए थे। नाबाद लौटे बल्लेबाज बिपलब सेमेंट्रे ने 52 रनों की पारी खेली जबकि बसंत मोहंती ने उपयोगी 35 रन बनाए। बिपलब 10 और मोहंती छह रन पर नाबाद लौटे थे। दक्षिण क्षेत्र की ओर से विनय कुमार और स्टुअर्ट बिन्नी ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।

बिपलब ने अपनी 134 गेंदों की पारी में छह चौके लगाए जबकि मोहंती ने 111 गेंदों का सामना करते हुए पांच चौके जड़े। अशोक डिंडा आठ रन पर नाबाद लौटे। बिपलब सातवें और मोहंती आठवें विकेट के रूप में पवेलियन लौटे। इरेश सक्सेना खाता नहीं खोल सके जबकि समर कादरी सिर्फ एक रन बना सके।

तीसरे दिन कप्तान नटराज बेहरा ने 60 रनों की उपयोगी पारी खेलकर पूर्व को मुश्किल से उबारने का काम किया था। नहीं तो वह 100 रनों के पार भी नहीं जा सकती थी। इसके अलावा धीरज जाधव ने 21 और अनस्तुप मजूमदार ने 22 रनों की पारी खेली। बेहरा ने अपनी 113 गेंदों की पारी में आठ बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, October 17, 2012, 13:45

comments powered by Disqus