'दाउद ने टोयोटा कार की पेशकश की थी' - Zee News हिंदी

'दाउद ने टोयोटा कार की पेशकश की थी'

मुंबई : भारत के कुख्यात आतंकवादी दाउद इब्राहीम ने एक बार भारतीय क्रिकेट टीम के प्रत्येक खिलाड़ी और टीम अधिकारी को टोयोटा कार देने की पेशकश की थी। यह खुलाया बीसीसीआई के पूर्व सचिव जयवंत लेले ने अपनी आत्मकथा आई वाज देयर ... मेमोरीज आफ ए क्रिकेट एडमिनिस्ट्रेटर में किया है।

 

लेले ने खुलासा किया है कि दाउद ने 1987 में शारजाह कप जीतने पर टीम के प्रत्येक सदस्य को कार देने की पेशकश की थी। लेले तब सहायक मैनेजर के तौर पर टीम के साथ गये थे और दाउद को नहीं जानते थे।

 

दाउद ने तब लेले और मैनेजर ध्यानेश्वर अगासे से कहा था कि यदि भारतीय टीम यहां चैंपियन बनती है तो मैं अधिकारियों सहित टीम के प्रत्येक सदस्य को भारत में उनके घर में टोयोटा कार भेंट करूंगा।

 

दाउद ने यह बात तब कही थी जब लेले और अगासे शारजाह के किसी उद्योगपति से मिलने के लिये ड्रेसिंग रूम से बाहर निकले थे। वे नहीं जानते थे कि वह कथित उद्योगपति असल में दाउद था।

 

लेले के अनुसार, ‘दुर्भाग्य से भारत वह टूर्नामेंट हार गया। आस्ट्रेलिया को बेहतर रन रेट के आधार पर चैंपियन घोषित किया गया क्योंकि आस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और भारत के समान अंक थे। जब परिणाम घोषित किया गया तो टीम के अधिकतर सदस्यों की आंखों में आंसू नहीं थे लेकिन वह व्यक्ति रो रहा था। (एजेंसी)

First Published: Thursday, November 3, 2011, 16:07

comments powered by Disqus