Last Updated: Friday, January 4, 2013, 10:00

बेंगलूरु : पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मुंबई बम विस्फोटों के भगोड़े आरोपी अंडरवर्ल्ड सरगना दाऊद इब्राहिम के समधी जावेद मियांदाद को भारत का वीजा दिए जाने पर राजनीतिक गलियारे में विवाद छिड़ गया है।
विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने गुरुवार को बचाव करते हुए कहा कि सरकार ने वीजा देने में प्रक्रिया का पालन किया है। वर्तमान में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के वरिष्ठ अधिकारी मियांदाद नई दिल्ली में होने वाले एक दिवसीय मैच देखने के लिए 5 जनवरी को भारत आएंगे।
खुर्शीद ने यहां संवाददाताओं से कहा कि यह फैसला सरकार ने लिया है। मैं गृह मंत्रालय या खुद को दोषी नहीं करार दे सकता। परिस्थितियां क्या थीं, किन बातों पर विचार हुआ, कब मंजूरी दी गई, इस मामले में क्या हुआ, यह सब सरकार के आंतरिक मामले हैं।
गौरतलब है कि मियांदाद के बेटे जुनैद की शादी दाऊद इब्राहिम की बेटी माहरुख से हुई है। दुनिया के मोस्ट वांटेड में शामिल अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद की 1993 में मुंबई में हुए श्रंखलाबद्ध विस्फोटों में तलाश है। मियांदाद के वीजा पर कांग्रेस और शिव सेना के कुछ नेताओं ने आपत्ति जताई है और उसे निरस्त करने की मांग की है। कांग्रेस के सांसद जगदंबिका पाल ने बुधवार को कहा था कि दाऊद के रिश्तेदार को वीजा देने से भारत में जनभावना आहत होगी। शिव सेना नेता संजय राउत ने भी सरकार की निंदा की है। भाजपा ने कहा है कि सरकार और सुरक्षा एजेंसियां यात्री को लेकर सतर्क रहे ताकि खेल भावना आहत नहीं होने पाए। (एजेंसी)
First Published: Friday, January 4, 2013, 09:08