दानिश कनेरिया पर आजीवन बैन के पक्ष में आईसीसी

दानिश कनेरिया पर आजीवन बैन के पक्ष में आईसीसी

कुआलालंपुर: पाकिस्तान के लेग स्पिनर दानिश कनेरिया का अंतरराष्ट्रीय और प्रथम श्रेणी कैरियर लगभग समाप्त हो गया जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने आज अपने सदस्य देशों को इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड द्वारा इस क्रिकेटर पर लगाए आजीवन प्रतिबंध को पूरी तरह से लागू करने का निर्देश दिया। कनेरिया ने पाकिस्तान की ओर से 61 टेस्ट और 18 एकदिवसीय मैच खेले हैं।

आईसीसी बोर्ड ने इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग में भूमिका के लिए ईसीबी के कनेरिया पर लगाए प्रतिबंध का आज सर्वसम्मति से समर्थन किया और सदस्यों देशों से अपील की कि इस फैसले को पूरी तरह से लागू किया जाए।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, दानिश कनेरिया और मर्विन वेस्टफील्ड के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी कार्रवाई में ईसीबी के अनुशासनात्मक पैनल के हाल के फैसले से आईसीसी बोर्ड पूरी तरह सहमत है और सभी राजी हैं कि आईसीसी और प्रत्येक पूर्णकालिक, एसोसिएट और एफीलिएट सदस्य को इन खिलाड़ियों पर ईसीबी के अनुशासनात्मक पैनल की सजा को मान्यता देनी चाहिए और इसका सम्मान करना चाहिए।

मर्विन वेस्टफील्ड प्रकरण में भ्रष्टाचार के दो आरोपांे का दोषी पाए जाने पर ईसीबी ने पिछले हफ्ते कनेरिया पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया था। पाकिस्तान के इस 31 वर्षीय लेग स्पिनर ने हालांकि कहा है कि वह फैसले के खिलाफ अपील करेगा।

स्पॉट फिक्सिंग की समस्या के जूझ रहे आईसीसी ने भ्रष्टाचार रोधी मामले में अतिरिक्त सतर्कता बरतने और इसके खिलाफ शिक्षा के स्तर को उंचा रखने पर भी जोर दिया। आईसीसी ने साथ ही कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड 15 अगस्त 2012 तक भ्रष्टाचार रोधी संहिता लागू कर देंगे। इन दोनों क्रिकेट बोडरें ने अब तक घरेलू भ्रष्टाचार रोधी संहिता लागू नहीं की है।

दो दिवसीय बैठक के बाद आईसीसी बोर्ड ने साथ ही कहा, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों प्रारूपों, विशेषकर 50 ओवर के प्रारूप को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जाने चाहिए। आईसीसी ने साथ ही 50 ओवर के प्रारूप में नियामक बदलाव की सिफारिशों को भी स्वीकृति दी जिसमें पावर प्ले को पहले 10 ओवर में अनिवार्य बनाने के अलावा बल्लेबाजी पावर प्ले के पांच ओवर तक सीमित करना था जो 41वें ओवर की शुरूआत से पहले समाप्त होना जरूरी है।

बोर्ड ने साथ की पुष्टि की कि पावर प्ले रहित ओवरों में अधिकतम चार क्षेत्ररक्षक 30 गज के घेरे से बाहर खड़े हो सकते हैं जबकि एक ओवर में वैध शार्ट पिच गेंदों की संख्या को भी बढ़कार एक से दो कर दिया गया है।

बयान में कहा गया कि दिन रात्रि क्रिकेट को शुरू करने में भी कोई आपत्ति नहीं है लेकिन यह दोनों प्रतिस्पर्धी टीमों के बीच समझौते पर निर्भर करेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, June 27, 2012, 20:33

comments powered by Disqus