Last Updated: Wednesday, May 30, 2012, 09:43

लंदन : फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बैकहम को प्रसिद्धि या धन को लेकर कोई दिलचस्पी नहीं है और वह दिल से थोड़े शर्मीले हैं।
डेली मेल की खबरों के मुताबिक, ‘एले’ पत्रिका के हालिया अंक के आवरण पृष्ठ पर पहले सोलो पुरूष मॉडल के तौर पर अपने शारीरिक सौष्ठव का प्रदर्शन करने वाले 37 वर्षीय फुटबॉल खिलाड़ी को खुद के बारे में बात करना अच्छा नहीं लगता है।
उन्होंने कहा कि मैं कभी भी अपने धन और प्रसिद्धि के बारे में नहीं सोचता हूं। इसमें मेरी कभी दिलचस्पी नहीं रही है और अब भी मुझे इसमें रूचि नहीं है। बैकहम ने कहा कि मैं थोड़ा सा संकोची स्वभाव का हूं और मुझे खुद के बारे में बात करना अच्छा नहीं लगता है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, May 30, 2012, 09:43