दिलशान से मेरा अफेयर था: नुपूर - Zee News हिंदी

दिलशान से मेरा अफेयर था: नुपूर

लंदन:  क्रिकेट मैच फिक्सिंग विवाद में नुपूर मेहता एक बार फिर सुर्खियों में है। मैच फिक्सिंग विवाद में फंसी बॉलीवुड मॉडल नूपुर मेहता ने अपने बयान से एकबार फिर सनसनी मचा दी है। नूपुर ने यह खुलासा किया है कि उनका श्रीलंका के बल्लेबाज तिलकरत्ने दिलशान के साथ प्रेम संबंध था।

 

अखबार डेली मेल में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक नूपुर और दिलशान की मुलाकात वर्ष 2009 में इंग्लैंड में हुए ट्वेंटी-20 वर्ल्डकप के दौरान हुई थी।

 

कुछ दिन पहले लंदन के अखबार द संडे टाइम्स ने नूपुर की एक तस्वीर छापी थी। उस रिपोर्ट में यह दावा किया गया था कि नूपुर जैसी हॉट मॉडल क्रिकेटरों को फंसाने में सटोरियों की मदद करती हैं।

 

इसके बाद नूपुर ने किसी भी क्रिकेटर के साथ संबंध होने की बात को नकारते हुए इस आरोप को बेबुनियाद बताया था। लेकिन अब नुपूर कुछ और ही कह रही है।

 

नूपुर ने कहा, मेरी निजी जिंदगी से किसी कोई मतलब नहीं होना चाहिए। मैं जवान हूं ,खूबसूरत हूं। और मेरे पास इस बात की आजादी है कि मैं लोगों से जान-पहचान बढ़ाऊं।

First Published: Thursday, March 22, 2012, 16:29

comments powered by Disqus