Last Updated: Friday, April 27, 2012, 19:03
नई दिल्ली : दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों 37 रन से मिली हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हरभजन सिंह ने कहा कि दिल्ली के बल्लेबाजों खासकर वीरेंद्र सहवाग की आक्रामक बल्लेबाजी से मैच उनके हाथ से निकल गया। हरभजन ने मैच के बाद कहा कि हमारे अनुकूल नतीजा नहीं रहा। दिल्ली ने हर विभाग में हमें उन्नीस साबित किया।
उसके बल्लेबाजों खासकर सहवाग ने जो पारी खेली, वे जीत के हकदार थे। टास जीतकर क्षेत्ररक्षण के फैसले का बचाव करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली को पहले बल्लेबाजी के लिए भेजने में जोखिम था लेकिन हमें लक्ष्य का पीछा करना पसंद है तो हमने यह जोखिम लिया। वहीं, मैन ऑफ द मैच सहवाग ने कहा कि हमने टीम बैठक में तय किया था कि मैं और महेला जयवर्धने 15वें ओवर तक टिककर खेलेंगे। हम दोनों अच्छा खेले और टीम को शानदार शुरुआत मिली। उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स की हौसलाअफजाई के लिए दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया।
(एजेंसी)
First Published: Saturday, April 28, 2012, 00:33