Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 19:39

गाजियाबाद : कई स्टार खिलाड़ियों से सजी दिल्ली की टीम रणजी ट्राफी ग्रुप लीग मैच में रविवार को यहां उत्तर प्रदेश के खिलाफ हार बचाने के लिए जूझ रही है और उसका दारोमदार अब चोटिल कप्तान वीरेंद्र सहवाग पर टिका है। पहली पारी में 168 रन से पिछड़ने के बाद दिल्ली ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक चार विकेट पर 197 रन बनाए।
इस तरह से उसे केवल 29 रन की बढ़त मिली है और उसके छह विकेट बचे हुए हैं। उत्तर प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 403 रन बनाए थे। उंगली में चोट के कारण कप्तान सहवाग छठे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए और वह स्टंप उखड़ने के समय 21 रन पर खेल रहे थे। दिल्ली अब उनके अलावा मिथुन मन्हास (नाबाद 63) पर निर्भर है।
मन्हास ने फिर से पूरी जिम्मेदारी से बल्लेबाजी करके पारी को संवारने का काम किया। सहवाग असहज दिख रहे थे लेकिन उन्होंने कुछ खूबसूरत शाट लगाए। इनमें सुरेश रैना की गेंद पर लगाए गए लगातार दो चौके भी शामिल हैं।
विराट कोहली और गौतम गंभीर ने क्रमश: 43 और 47 रन का योगदान दिया लेकिन दोनों ने अच्छी तरह पांव जमाने के बाद अपने विकेट गंवाए। इससे पहले प्रवीण कुमार ने 57 गेंद पर नाबाद 51 रन बनाए जिससे उत्तर प्रदेश पहली पारी में 403 रन का मजबूत स्कोर खड़ा करने में सफल रहा।
दिल्ली ने पहली पारी में 235 रन बनाए थे और इस तरह से उत्तर प्रदेश को 168 रन की बढ़त मिली। प्रवीण की बल्लेबाजी में पिछले कुछ दिनों में गिरावट आयी है लेकिन जब भी गेंद उनके बल्ले के संपर्क में आती तब वह साबित करते कि वह अच्छे बल्लेबाज हैं। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 19:39