दिल्ली में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे : क्लार्क

दिल्ली में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे : क्लार्क

दिल्ली में हम बेहतर प्रदर्शन करेंगे : क्लार्क  मोहाली : पंजाब क्रिकेट संघ मैदान पर खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में मिली हार के बाद आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने अपनी टीम के जज्बे की तारीफ की। हालांकि उन्होंने भारतीय टीम के प्रदर्शन की भी जमकर सराहना की।

क्लार्क ने मैच खत्म होने के बाद कहा, ‘हमने संघर्ष शक्ति दिखाई। हमारे गेंदबाजों ने आज जिस तरह का जज्बा दिखाया, वह वाकई ही शानदार था। हालांकि भारत को जीत का श्रेय जाता है। मुरली विजय और शिखर धवन ने भारत को शानदार शुरुआत दी।भारतीय बल्लेबाजों ने बढ़िया बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया।’

दूसरी पारी में खराब बल्लेबाजी करने के बारे में क्लार्क ने कहा, ‘हम निराश हैं। हम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाए। लेकिन हमें उम्मीद है कि हम दिल्ली टेस्ट में ऊंचे स्तर का प्रदर्शन करेंगे।’

विदेश में आस्ट्रेलियाई टीम के प्रदर्शन पर क्लार्क बोले, ‘हमने अपने घर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। विदेशी दौरों में हमारी टीम ऐसा करने में असफल रही है। हम लगातार सीख रहे हैं, सकरात्मक चीजें निकल कर सामने आ रही हैं किंतु अभी भी ऐसे कुछ क्षेत्र हैं, जहां पर हमें अच्छा करना होगा।’

गौरतलब है कि भारत में खेले गए पिछले दस टेस्ट मैचों में आस्ट्रेलिया की यह आठंवीं हार थी।

मोहाली में मिली जीत के बाद अब भारत ने चार मैचों की श्रृंखला में 3-0 से अजेय बढ़त बना ली। श्रंखला का चौथा और आखिरी मैच दिल्ली में 22 मार्च से खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Monday, March 18, 2013, 18:16

comments powered by Disqus