दीपिका विश्व कप महिला वर्ग के फाइनल में - Zee News हिंदी

दीपिका विश्व कप महिला वर्ग के फाइनल में

कोलकाता : भारत की प्रतिभाशाली तीरंदाज दीपिका कुमारी ने अंताल्या में चल रहे विश्व कप के दूसरे चरण में महिला रिकर्व व्यक्तिगत स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली । उसका सामना कल कोरिया की ली सुंग जिन से होगा।

 

यहां मिली सूचना के अनुसार 18 बरस की दीपिका ने चीनी ताइपै की लिन चिया एन को सेमीफाइनल में 6-1 से हराया । क्वार्टर फाइनल में उसे जर्मनी की करीना विंटर को 6-0 से मात दी थी।पुरूष रिकर्व तीरंदाज और महिला व पुरूष कंपाउंड तीरंदाज चौथे दौर में ही बाहर हो गए।

 

राष्ट्रीय कंपाउंड चैम्पियन राजस्थान के रजत चौहान क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के ब्रेडन जी से टाइब्रेकर में हार गए । भारतीय पुरूष रिकर्व टीम पांचवें स्थान पर रही । वहीं महिला रिकर्व टीम सातवें स्थान पर रही । पुरूष कंपाउंड टीम आठवें और महिला टीम छठे स्थान पर रही। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 4, 2012, 14:34

comments powered by Disqus