दुनिया का सबसे युवा स्काई डाइवर बना मुंबई का कृष

दुनिया का सबसे युवा स्काई डाइवर बना मुंबई का कृष

दुनिया का सबसे युवा स्काई डाइवर बना मुंबई का कृषनई दिल्ली : मुंबई के आठ साल का स्कूली छात्र कृष शांघवी दुनिया का सबसे युवा स्कार्इ डाइवर बन गया जब उसने दक्षिण अफ्रीका के मोजेल बे में 10,000 फीट ऊपर से विमान से छलांग लगाई। एसवीकेएम इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा तीसरी के छात्र कृष ने सिर्फ आठ साल की उम्र में यह कमाल कर दिखाया है। उन्हें यूनिक वर्ल्ड रिकार्डस ने ‘विश्व के सबसे युवा स्काई डाइवर’ का सर्टिफिकेट दिया है।

कृष ने 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 45 सेकेंड रोमांचक फ्री डाइव लगाई जिसके बाद उसका पैराशूट खुला। उसने अपने ट्रेनर हेंक वान की के साथ यह कारनामा किया। इससे पहले यह रिकार्ड रोमानिया की वालेंटिना मिहांसियू के नाम था जिसने नौ साल में यह कमाल किया था। भारत में यह रिकार्ड कोलकाता की अनैना मलिक के नाम था जिसने मारीशस में 13 साल की उम्र में यह श्रेय हासिल किया था।

कृष के बड़े भाई पार्थ शांघवी ने फरवरी 2010 में गोवा में यह रिकार्ड अपने नाम किया था। उसके पिता मेहुल शांघवी ने कहा, ‘हमने दोनों को स्काई डाइवर सिखाने का सोचा लेकिन भारत में इसके लिए न्यूनतम उम्र 16 वर्ष है लिहाजा हमने स्लोवेनिया के स्कार्इ डाइवर सेंटर से संपर्क किया।’ (एजेंसी)

First Published: Saturday, September 15, 2012, 22:19

comments powered by Disqus