दुबई एटीपी खिताब पर भूपति-लौड्रा का कब्जा| Dubai ATP

दुबई एटीपी खिताब पर भूपति-लौड्रा का कब्जा

दुबई एटीपी खिताब पर भूपति-लौड्रा का कब्जा दुबई : भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति ने आज यहां अपने जोड़ीदार फ्रांस के माइकल लौड्रा के साथ मिलकर युगल फाइनल में रोबर्ट लिंडस्टेड और नेनाद जिमोनजिच की जोड़ी को हराकर दुबई एटीपी चैम्पियनशिप खिताब अपने नाम किया।

गैर वरीय भूपति और लौड्रा ने तीसरी वरीय जोड़ी को कड़े फाइनल में 7-6 , 7-6 से शिकस्त दी। यह भूपति का दुबई में पांचवां खिताब है।

उन्होंने 1998 में लिएंडर पेस के साथ, फिर 2004 में फैब्रिस सांतोरो, 2008 में मार्क नोल्स और पिछले साल हमवतन रोहन बोपन्ना के साथ मिलकर दुबई में ट्राफी जीती थी। (एजेंसी)

First Published: Sunday, March 3, 2013, 14:02

comments powered by Disqus