Last Updated: Thursday, February 28, 2013, 22:46

दुबई: भारतीय टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और रोहन बोपन्ना ने गुरुवार को यहां अपने जोड़ीदारों के साथ मिलकर एटीपी दुबई टेनिस चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल मैच जीत लिए, जिससे अब दोनों सेमीफाइनल में एक दूसरे के आमने-सामने होंगे।
गैर वरीय बोपन्ना और राजीव राम की जोड़ी ने 79 मिनट में विक्टर हानेस्कू और लुकास रोसोल की जोड़ी को 4-6, 7-5 , 10-4 से शिकस्त दी।
इससे पहले भूपति और माइकल लोड्रा ने एक सेट से पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए मारिसुएज फ्रिस्टनबर्ग और मार्सिन मातकोवस्की की चौथी वरीय जोड़ी को 4-6, 6-4, 10-8 से पराजित किया।
इसका मतलब है कि कम से कम एक भारतीय खिलाड़ी तो युगल स्पर्धा के फाइनल में पहुंचेगा। सोमदेव देववर्मन एकल वर्ग में दुनिया के सातवें नंबर के खिलाड़ी अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन देल पोत्रो से हारकर बाहर हो गए। (एजेंसी)
First Published: Thursday, February 28, 2013, 22:46