दुबई टेनिस: सानिया-वेस्नीना फाइनल में - Zee News हिंदी

दुबई टेनिस: सानिया-वेस्नीना फाइनल में

दुबई:  भारत की महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और रूस की एलीना वेस्नीना की जोड़ी अपने विजय क्रम को जारी रखते हुए डब्ल्यूटीए दुबई चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर गई हैं।

 

टूर्नामेंट की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, शुक्रवार को खेले गए युगल स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में टूर्नामेंट की दूसरी वरीयता प्राप्त सानिया और वेस्नीना की जोड़ी ने चीनी ताइपे की सु-वेई सीह और चीन की पेंग शुआई की जोड़ी को 6-2, 6-7(5), 13-11 से पराजित किया।

 

फाइनल में भारत और रूसी जोड़ी का सामना अमेरिका की लिएजल ह्यूबर और लीसा रेमंड की शीर्ष वरीयता प्राप्त जोड़ी से होगा। ह्यूबर और रेमंड की जोड़ी ने पहले सेमीफाइनल मुकाबले में स्पेन की नूरिया लागोसटेरा विव्स और आस्ट्रेलिया की अनास्तासिया रोडिओनोवा की जोड़ी को 6-3, 6-2 से शिकस्त दी। उल्लेखनीय है कि फाइनल मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। (एजेंसी)

First Published: Saturday, February 25, 2012, 15:05

comments powered by Disqus