Last Updated: Friday, August 3, 2012, 11:51

किंगस्टन : केमार रोच के चार विकेट की बदौलत वेस्टइंडीज ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को न्यूजीलैंड को 260 रन पर आउट कर दिया।
रोच ने 70 रन देकर चार विकेट लिए। टीनो बेस्ट और नरसिंह देवनारायण को दो-दो विकेट मिले।
न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 71 और रास टेलर ने 60 रन बनाए।
वहीं, पहले दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए थे। क्रिस गेल और कीरान पावेल क्रीज पर हैं।
वेस्टइंडीज दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है।
वेस्टइंडीज ने टास जीतकर क्षेत्ररक्षण का फैसला किया और न्यूजीलैंड के दो विकेट 74 रन पर चटका दिए।
इसके बाद गुप्टिल और टेलर ने पारी को संभाला । कीवी कप्तान ने अपना अर्धशतक 91 गेंद में पूरा किया जिसमें आठ चौके शामिल थे। (एजेंसी)
First Published: Friday, August 3, 2012, 11:51