Last Updated: Tuesday, July 24, 2012, 08:44

हम्बनटोटा (श्रीलंका) : भारतीय क्रिकेट टीम मंगलवार को महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में श्रीलंका के साथ खेले जाने वाले श्रृंखला के दूसरे एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय मुकाबले में बढ़त को मजबूत करने के इरादे से उतरेगी।
शनिवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने मेजबान टीम को 21 रनों से पराजित कर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बनाई थी। इस मुकाबले में भारत की जीत के सूत्रधार युवा बल्लेबाज विराट कोहली और विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग रहे। गेंदबाजों ने भी इस मैच में अपनी चमक बिखेरते हुए शानदार और कसी हुई गेंदबाजी की थी।
विराट ने 106 जबकि सहवाग ने 96 रनों की बेहतरीन पारी खेल टीम के कुल स्कोर को 300 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। भारत ने पहला मुकाबला हम्बानटोटा में ही खेला था।
भारतीय दृष्टिकोण से बल्लेबाजी में इस बार भी सबकी नजरें `मैन ऑफ द मैच` विराट और सहवाग पर होंगी। मध्यक्रम में सुरेश रैना और महेंद्र सिह धौनी से काफी उम्मीदे होंगी।
हरफनमौला इरफान पठान ने पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी कर धौनी से खूब वाहवाही लूटी थी। उधर, श्रीलंका के लिए उसके अनुभवी तेज गेंदबाज नुवान कुलासेकरा का चोट के कारण श्रृंखला से बाहर होना उसके लिए तगड़ा झटका है, हालांकि टीम में कुलासेकरा की जगह तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप को बुलाया गया है।
विकेट कीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा इस मुकाबले में भी अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। संगकारा ने पिछले मुकाबले में 133 रन बनाए थे लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए थे। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 24, 2012, 08:44