दूसरा वनडे: वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को 55 रन से हराकर सीरीज किया बराबर

दूसरा वनडे: वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को 55 रन से हराकर सीरीज किया बराबर

दूसरा वनडे: वेस्टइंडीज ए ने भारत ए को 55 रन से हराकर सीरीज किया बराबरबेंगलूर : ऑलराउंडर जोनाथन कार्टर के करियर के पहले शतक और तेज गेंदबाज मिगुएल कमिन्स की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर वेस्टइंडीज ए ने आज यहां दूसरे अनधिकृत एकदिवसीय मैच में भारत ए को 55 रन से हराकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर की। कार्टर ने शुरू में मिले जीवनदान का फायदा उठाकर 132 गेंदों पर 18 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 133 रन बनाये जो उनके लिस्ट ए करियर का पहला शतक है। उन्होंने किर्क एडवर्डस (36) के साथ तीसरे विकेट के लिये 79 और लियोन जानसन (39) के साथ पांचवें विकेट के लिये 131 रन की दो उपयोगी साझेदारियां की। इससे बल्लेबाजी का न्यौता पाने वाले वेस्टइंडीज ए ने छह विकेट पर 279 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। पहले मैच में 77 रन से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम की तरफ से कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया और आखिर में पूरी टीम 48 . 4 ओवर में 224 रन पर ढेर हो गयी। तेईस वर्षीय कमिन्स ने 31 रन देकर चार विकेट लिये जो लिस्ट ए में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। कार्टर ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 33 रन देकर दो विकेट लिये। बायें हाथ के स्पिनर निकिता मिलर ने अपने एक ओवर में दो विकेट लेकर वेस्टइंडीज ए की जीत में अहम योगदान दिया। भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसके चोटी के पांच बल्लेबाज 114 रन पर पवेलियन लौट गये थे। इनमें पिछले मैच में शतक जड़ने वाले युवराज सिंह (40) तथा अर्धशतकीय पारियां खेलने वाले मनदीप सिंह (03) और यूसुफ पठान (शून्य) भी शामिल थे। सलामी बल्लेबाज उन्मुक्त चंद (38) क्रीज पर काफी समय बिताने के बावजूद बड़ी पारी नहीं खेल पाये। केदार जाधव (35) और नमन ओझा (34) तेजी से रन बनाने के दबाव में पवेलियन लौटे।

युवराज और उन्मुक्त ने तीसरे विकेट के लिये 64 रन की साझेदारी की लेकिन वे अपेक्षित तेजी से रन नहीं बना पाये। उन्मुक्त ने कार्टर की लगातार गेंदों पर छक्का और चौका लगाया लेकिन इसके बाद वह जल्द ही पवेलियन लौट गये। उन्होंने एशले नुर्स की गेंद पर लांग आन पर कैच थमाने से पहले 72 गेंद का सामना किया तथा तीन चौके और एक छक्का लगाया।

बायें हाथ के स्पिनर निकिता मिलर का पारी का 28वां ओवर भारत के लिये घातक साबित हुआ। युवराज ने ड्राइव करने के प्रयास में एक्स्ट्रा कवर पर खड़े कीरेन पावेल को सीधा कैच थमाया। अगली गेंद पर पठान ने असमंजस की स्थिति में स्लिप में कैच दे बैठे। पिछले मैच में 123 रन बनाने वाले युवराज ने 58 गेंद खेली तथा तीन चौके और एक छक्का लगाया। कमिन्स ने जाधव और ओझा को आउट करके भारत की रही सही उम्मीद भी खत्म कर दी। इससे पहले सुबह भारतीय तेज गेंदबाज आर विनयकुमार (56 रन देकर तीन विकेट) ने परिस्थितियों का पूरा फायदा उठाया। कैरेबियाई कप्तान कीरन पावेल (4) ने उनकी गेंद पर विकेटकीपर ओझा को आसान कैच थमाया। कर्नाटक के इस गेंदबाज ने अपने अगले ओवर में बाउंसर पर आंद्रे फ्लैचर (15) को विकेट के पीछे कैच देने के लिये मजबूर किया।

विनयकुमार के एक ओवर में तीन चौके जड़ने के बाद एडवर्डस को रन बनाने के लिये जूझना पड़ा। उन्होंने 28वें ओवर में पठान की पहली गेंद पर छक्का जमाया लेकिन अगली गेंद आगे खेलने के प्रयास में चूक गये और ओझा ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। नये बल्लेबाज आंद्रे रसेल (12) ने आते ही दो छक्के जड़े लेकिन पठान के इसी ओवर में उन्होंने लांग आन पर कैच दे दिया। वेस्टइंडीज ए का स्कोर जब चार विकेट पर 112 रन था तब कार्टर और जानसन ने बड़ी साझेदारी निभायी। इन दोनों ने ढीली गेंदों का इंतजार किया और बड़े शाट खेलने से भी परहेज नहीं की। विनयकुमार ने 46वें ओवर में जानसन को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। उन्होंने अपनी पारी में 46 गेंद खेली तथा तीन चौके और एक छक्का लगाया। कार्टर को आखिर में उनादकट ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। डेवोन थामस 13 और एशले नुर्स 12 रन बनाकर नाबाद रहे। तीसरा और आखिरी मैच 19 सितंबर को बेंगलूर में ही खेला जाएगा । (एजेंसी)

First Published: Tuesday, September 17, 2013, 20:12

comments powered by Disqus