Last Updated: Friday, December 28, 2012, 13:33

मेलबर्न : आस्ट्रेलिया ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे ही दिन श्रीलंका को पारी और 201 रन से हराकर श्रृंखला अपने नाम कर ली।
पहली पारी में 304 रन से पिछड़ने वाली श्रीलंकाई टीम दूसरी पारी में 24.2 ओवर में सात विकेट पर 103 रन ही बना सकी। कुमार संगकारा चोट के कारण रिटायर हो गए जबकि प्रसन्ना जयवर्धने और चनाका वेलेगेदारा चोट के कारण बल्लेबाजी के लिए नहीं आ सके।
तेज गेंदबाज मिशेल जानसन ने छह विकेट लेने के अलावा नाबाद 92 रन बनाए थे जिसकी वजह से उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया।
तीसरा और आखिरी टेस्ट अगले गुरुवार से सिडनी में खेला जाएगा।
संगकारा 27 के स्कोर पर रिटायर्ड हर्ट हो गए जब जानसन की एक खतरनाक गति से आई गेंद उनके दस्तानों पर जा लगी। उनकी बायीं उंगली के आसपास सूजन नजर आ रही थी और लगता है कि उन्हें फ्रेक्चर हो गया है।
बाक्सिंग डे टेस्ट में हाथ में चोट झेलने वाले वह दूसरे श्रीलंकाई खिलाड़ी हो गए। विकेटकीपर जयवर्धने के अंगूठे में पहली पारी के दौरान हेयरलाइन फ्रेक्चर हो गया था।
आस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 460 रन बनाकर 304 रन की बढ़त ली थी। श्रीलंका ने दूसरी पारी में चार विकेट पहले छह ओवर में ही गंवाकर तय कर दिया कि मैच आज ही खत्म हो जाएगा। (एजेंसी)
First Published: Friday, December 28, 2012, 13:33