दूसरे टेस्ट में उमेश यादव का खेलना संदिग्ध

दूसरे टेस्ट में उमेश यादव का खेलना संदिग्ध

मुंबई : भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव का पीठ के निचले हिस्से में परेशानी के कारण शुक्रवार से यहां इंग्लैंड के खिलाफ शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में खेलना संदिग्ध लग रहा है।

अहमदाबाद में हुए पहले टेस्ट मैच में चार विकेट झटकने वाले यादव का बुधवार को स्कैन कराया गया और वह अभ्यास सत्र के लिये भी नहीं आये।

बंगाल के तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को यादव के कवर के तौर पर बुलाया गया है। दिलचस्प है कि डिंडा को इशांत शर्मा के लिये भी बतौर कवर खिलाड़ी बुलाया गया था।

शर्मा वायरल बुखार के कारण पहले टेस्ट से बाहर हो गये थे और अहमदाबाद टेस्ट के पहले दिन टीम प्रबंधन द्वारा रिलीज किये जाने के बाद वह रणजी ट्राफी मैच खेलने आ गये थे।

भारतीय टीम पहले टेस्ट में नौ विकेट की जीत से चार मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनाये है।

दूसरा टेस्ट मैच यहां वानखेड़े स्टेडियम में खेला जायेगा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, November 21, 2012, 23:43

comments powered by Disqus