Last Updated: Monday, September 3, 2012, 08:54

बेंगलूरु: मध्यक्रम के बल्लेबाज विराट कोहली का मानना है कि न्यूजीलैंड के 244 रन की बढ़त लेने के बावजूद भारत के पास दूसरा टेस्ट मैच जीतकर श्रृंखला में क्लीन स्वीप करने का अच्छा मौका है क्योंकि अभी दो दिन का खेल बचा हुआ है।
न्यूजीलैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक नौ विकेट पर 232 रन बनाये और उसकी कुल बढ़त 244 रन की हो गई है। कोहली ने दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि जब आपके पास काफी समय होता है तो आप लक्ष्य के बारे में नहीं सोचते। आपको केवल सामान्य क्रिकेट खेलनी होती है। यदि हमें बल्लेबाजी के लिए तीन चार सत्र मिलते हैं तो तब हमें वास्तव में मैच जीतने की अच्छी स्थिति में होना चाहिए।
कोहली ने इसके साथ ही कहा कि कीवी तेज गेंदबाज भले ही सुबह पहले सत्र में नमी का फायदा उठाने में सफल रहे लेकिन इसके अलावा विकेट से गेंदबाजों को खास मदद नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि यदि हम उनका एक विकेट जल्दी लेकर अच्छी तरह से बल्लेबाजी करते हैं तो हम बेहतर स्थिति में रहेंगे। कोहली ने कहा कि गेंदबाजों ने नौ विकेट लेकर अच्छा प्रदर्शन किया और इससे मैच पर भारत का पलड़ा भारी हो गया। पूरे दिन में 14 विकेट गिरे। भारत की तरफ से अश्विन ने अभी तक 69 रन देकर पांच विकेट लिये हैं।
कोहली ने आज अपना दूसरा टेस्ट शतक पूरा किया। इस बारे में उन्होंने कहा कि यह भी एडिलेड में आस्ट्रेलिया के खिलाफ जमाये गये उनके पहले शतक की तरह की विशेष था। (एजेंसी)
First Published: Monday, September 3, 2012, 08:54