दूसरे दौर में पहुंची भूपति-हलावाकोवा की जोड़ी

दूसरे दौर में पहुंची भूपति-हलावाकोवा की जोड़ी

न्यूयार्क : भारत के टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और चेक गणराज्य की आंद्रिया हलावाकोवा की छठी वरीयता प्राप्त जोड़ी वर्ष के चौथे और अंतिम ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन के दूसरे दौर में प्रवेश कर गई है। भूपति और हलावाकोवा ने मिश्रित युगल स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में अमेरिका की समांथा क्रोफोर्ड और मिशेल क्रूएगर की जोड़ी को 6-2, 6-4 से हराया।

अगले दौर में भूपति और हलावाकोवा का सामना अमेरिका की निकोल मेलीचार और ब्रायन बैटीस्टोन तथा स्पेन की नूरिया लागोस्टेरा और डेविड मरेरो के बीच खेले जाने वाले मुकाबले की विजेता जोड़ी से होगा।

उल्लेखनीय है कि युगल वर्ग में भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी पहले ही दौर में हार गई थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, August 31, 2012, 13:49

comments powered by Disqus