Last Updated: Wednesday, November 7, 2012, 21:12

मुंबई : कप्तान अजित अगरकर के पिंडली की चोट के कारण बाहर होने के बाद रोहित शर्मा गत चैम्पियन राजस्थान के खिलाफ नौ से 12 नवंबर तक होने वाले मुंबई के दूसरे रणजी ट्राफी ग्रुप ए मैच में टीम की अगुआई करेंगे। अगरकर को पहले चार मैचों के लिए कप्तान बनाया गया था।
पूर्व रणजी ट्राफी चैम्पियन मुंबई को इसके अलावा तेज गेंदबाज जहीर खान की सेवाएं भी नहीं मिलेंगी। अहमदाबाद में इंग्लैंड के खिलाफ 15 नवंबर से शुरू हो रही चार टेस्ट की श्रृंखला के कारण जहीर और सचिन तेंदुलकर मुंबई के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे।
मुंबई क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव नितिन दलाल ने कहा कि अगरकर को रेलवे के खिलाफ पहले रणजी ट्राफी मैच में पिंडली में हल्की चोट लगी थी और उन्हें कुछ दिन के आराम की सलाह दी गई है जिसके कारण वह राजस्थान के खिलाफ नहीं खेल पाएंगे। दलाल ने कहा, अगरकर हालांकि बाकी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। इन तीनों की जगह शेमल वेनगांकर, श्रदुल ठाकुर और हिकेन शाह को टीम में शामिल किया गया है।
रेलवे के खिलाफ दो पारियों में शतक और अर्धशतक जमाने वाले अजिंक्य रहाणे भी मुंबई के लिए इस मैच में नहंी खेलेंगे। उन्होंने भी इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। उनकी जगह अखिल हेरवादकर लेंगे। टीम इस प्रकार है: रोहित शर्मा (कप्तान), अखिल हेरवादकर, रमेश पोवार, हिकेन शाह, आदित्य तारे, इकबाल अब्दुल्लाह, सूर्यकुमार यादव, शेमल वेनगांकर, धवल कुलकर्णी, श्रदुल ठाकुर, कौस्तुब पवार, अंकित चव्हाण, अभिषेक नायर और शोएब शेख। कोच: सुलक्षण कुलकर्णी। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, November 7, 2012, 21:12